In India’s first match of ICC Cricket World Cup 2019 against South Africa on Wednesday, Mahendra Singh Dhoni’s stumping of Andile Phehlukwayo got social media buzzing. But what caught the attention the most was the regimental dagger insignia of the Indian Para Special Forces on Dhoni’s gloves.
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के जेस्चर्स भारतीय टीम के लिए हमेशा शानदार होते हैं। वर्ल्ड कप में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे मैच के दौरान सोशल मी़डिया पर धौनी के विकेटकीपिंग ग्लव्स वायरल हो रहे हैं। धौनी के इन ग्लव्स में कुछ खास है, जिसकी फैन्स जमकर तारीफ कर रहे हैं।
#WorldCup2019 #MSDhoni #MSDhonigloves